ओबद्याह 1:3-4
"हे चट्टानों की दरारों में रहनेवाले और ऊँचे पहाड़ों पर घर बनानेवाले, तेरे मन के अभिमान ने तुझे धोखा दिया है, तू जो अपने मन में कहता है, 'मुझे कौन ज़मीन पर उतार सकता है?' चाहे तू उकाब के समान उड़े और तारों के बीच अपना घोंसला बनाए, तौभी मैं तुझे वहाँ से नीचे उतारूँगा, यहोवा की यही वाणी है।"