मीका 4:1-2
'अंत के दिनों में यहोवा के मन्दिर का पर्वत सब से ऊँचा बनाया जाएगा; वह सब पहाड़ियों से ऊँचा किया जाएगा, और लोग उसकी ओर धारा की नाईं चलेंगे। बहुत सी जातियाँ आकर कहेंगी, “आओ, हम यहोवा के पर्वत पर चढ़ें, अर्थात् याकूब के परमेश्वर के मन्दिर में जाएँ। वह हमें अपने मार्ग सिखाएगा, कि हम उसके पथों पर चलें।” व्यवस्था सिय्योन से, और यहोवा का वचन यरूशलेम से निकलेगा।'