मत्ती 3:1-3
'उन दिनों में यूहन्ना बपतिस्मा देनेवाला आया, और यहूदिया के जंगल में प्रचार करता हुआ कहने लगा, “मन फिराओ, क्योंकि स्वर्ग का राज्य निकट आ गया है।” यह वही है जिसके विषय में भविष्यद्वक्ता यशायाह के द्वारा कहा गया था: “जंगल में एक पुकारनेवाले का शब्द सुनाई दे रहा है, ‘प्रभु के लिये मार्ग तैयार करो, उसके लिये सीधी सड़कें बनाओ।'”'