लूका 10:1-2
"इसके बाद प्रभु ने बहत्तर और पुरूषों को नियुक्त किया और जिस-जिस नगर और जगह को वह जाने वाला था, वहां उन्हें दो-दो करके अपने आगे भेजा। उसने उनसे कहा, "पक्के खेत तो बहुत हैं, परन्तु मजदूर थोड़े हैं। इसलिये खेत के स्वामी से बिनती करो कि वह अपने खेत में मजदूर भेज दे।"