यूहन्ना 7:38-39
'जो कोई मुझ पर विश्वास करेगा, जैसा पवित्रशास्त्र में आया है, उसके हृदय में से जीवन जल की नदियां बह निकलेंगी।' इससे उसका तात्पर्य आत्मा से था, जिसे उसके विश्वासियों को बाद में प्राप्त होना था। उस समय तक आत्मा नहीं दिया गया था, क्योंकि यीशु अभी तक महिमावान नहीं हुआ था।'